Selfish Quotes in Hindi : Today we are sharing with you Top Selfish Status and Quotes for WhatsApp. Those status are collection of famous popular selfish status. Many people are looking for selfish status and quotes on WhatsApp, Facebook and various social media. You can see below the collection of Selfish Status for Whatsapp. We have made a list so that you can share with your friends on social systems like Twitter, Instagram, Facebook, Whatsapp without any problem.


आज हम आपके साथ टॉप सेल्फिश कोट्स शेयर कर रहे हैं। इसलिए, यहां हमने विभिन्न स्रोतों से आपके लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक और प्रफुल्लित करने वाले स्वार्थी लोगों के उद्धरण और कहावतें एकत्र की हैं। हम उस दुनिया में रहते हैं जहां ज्यादातर हर कोई स्वार्थी है। वे चीजों को अपने तरीके से करने के लिए कुछ भी करेंगे। वे अपने लाभ के लिए अन्य लोगों की भावनाओं को भी नष्ट/तोड़ देंगे। इस तरह के लोग केवल अपनी परवाह करते हैं। तो, यहां हमारे पास इस तरह के लोगों के लिए स्वार्थी उद्धरण और व्हाट्सएप स्टेटस का सबसे अच्छा संग्रह है।
Selfish Quotes in Hindi :
जिसका दिल भरता गया, वो मुंह फेरते गए हमसे,
और लोग कहते हैं कि हम बेगाने से क्यों हो गए हैं


दुनियाँ मे लोगो को हम भी एक संदेश दे जाएंगे,
मतलबी लोगो का तोफा हम उन्हे ही दे जायेंगे
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने
लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं
पहले उसने कहा कि दुनिया ”प्यार” से चलती है फिर कहा कि दुनिया ”दोस्ती” से चलती है लेकिन मैंने जब सब आजमाया तो पाया कि दुनिया तो बस ”मतलब” से चलती है
मुझे मतलबी कहने से पहले,
उन लोगों से मेरी कद्र जरूर पूछ लेना,
जो कभी मुझे अपना कहते थे
जिसका दिल भरता गया, वो मुंह फेरते गए हमसे,
Selfish Quotes in Hindi
और लोग कहते हैं कि हम बेगाने से हो गए हैं


जितनी मेहनत तुमने अपने,
स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है,
अगर उतनी मेहनत तुम परायो के लिए करते तो ,
शायद वो आपके लिए अपनो से बढकर होते
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है!
कुछ इस तरह मैनें भी बदल लिए हैं जिंदगी के उसूल,
Selfish Quotes in Hindi
जो याद करेगा, अब वही याद रहेगा।
क्या दौर था वो जब हमे,
मतलबी का मतलब भी पता नहीं था,
आज किसी का हाल भी पूछ ले तो
सोंचेगा कोई काम होगा
खुशियों की कोई उम्र नहीं होती,
इसकी तो बहार होती है,
अगर Family साथ हो तो
खुशिया सदाबहार होती है


कोई कहता है कि दुनिया ‘प्यार’ से चलती है कोई कहता है कि दुनिया ‘दोस्ती’ से चलती है लेकिन जब आजमाया तो पाया कि दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है
मैंने देखा है पत्थर दिल को रोते हुए,
आज भी सोचता हूं कि पहाड़ों में ही क्यों बहते हैं झरने सारे।
जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे, तो इस्तमाल किए जाओगे।
कील कि तरह सीधे रहोगे तो ठोक दिये जाओगे।
जिंदगी हर किसी की एक जैसी नहीं होती,
जो किसी मतलब से की जाये वो महोब्बत नहीं होती।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा
जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं
Selfish Quotes in Hindi
न पैसा ख़ुशी देता है,
न महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार,
ज़िन्दगी भर सुख देता है


ये दुनिया बहुत मतलबी है जनाब,
जब मुफ्त में यहां कफन नहीं बिकता,
तो बिना गम के प्यार मिलने की उम्मीद कैसी।
मतलबी दुनियाँ देख कर सोचा मतलबी हो जाऊ,
हमे क्या पता था कि हमारे अपने भी दूर हो जाएंगे।
आज वो लोग भी मतलबी हो गये हैं
जो कहते थे की मुझे तुम्हारी आदत हो गयी हैं।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने
लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
हुनर भी वहां मात खाता है,
जहां अनुभव की भट्टी में जलने वाले सिक्के,
दुनिया का भाव लगाते हैं


दुनियाँ मे जनाब मिलावट का दौर चल रहा है ,
इंसानों की बस्ती मे भेड़ियो का शोर चल रहा है
जब तारीफ़ों के समंदर मे गोते लगाओगे ,
मतलबी लोगो की दुनिया बहूत गहरी पाओगे।
सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की वक्त
के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं
प्रभू से है एक ही कामना,
किसी के अंदर न हो स्वार्थ की भावना।


हुनर भी वहां मात खा जाता है,
जब सामना मतलबी से होता है
मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है
स्वार्थी स्वभाव ही काफी है लोगों को छोड़ने के लिए,
क्योंकि उनसे लगाई उम्मीदें सिर्फ निराशा ही देती हैं
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुँचता हैं।
सबक सीखा गया आज में उससे भी जिस
पर मैने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था
अगर मालूम होता की इश्क़ करने से भी मतलब पूरे किये जाते हैं
, तो खुदा कसम इश्क़ का ख्याल भी अपने जीवन में उतरने नहीं देता।


जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं
जानता वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं।
परिवार के बिना हर
इंसान इस दुनियां में अकेला है