Betrayal Quotes in Hindi : विश्वासघात एक ऐसी चीज है जो उस व्यक्ति से आती है जब वह आप पर भरोसा तोड़ता है। यह सबसे दर्दनाक चीजों में से एक है जिसे हमने अपने जीवन में कभी अनुभव किया है। उसके भरोसे को तोड़ने के कई कारण हो सकते हैं। एक बात वह आपके प्रति वफादार नहीं है। खैर, अगर वह आपका भरोसा तोड़ता है तो यह कोई गलती नहीं है। आपके पास ऐसा होने के लिए एक जगह है कि उस पर भरोसा करके। इसलिए उसे दोष देने के बजाय खुद को दोष दें और सबक सीखें।
यदि आप उसे दोष देते हैं, तो आपके मन में और अधिक गड़बड़ी पैदा होने की संभावना है। यहां आपकी घायल भावनाओं को व्यक्त करने के लिए, हमने विश्वासघात उद्धरण और दोस्ती और प्यार पर बातें एकत्र की हैं। यह विश्वासघात में स्पष्ट अंतर्दृष्टि देता है।
Betrayal status, Betrayal status in hindi, Betrayal shayari in hindi, Betrayal quotes in hindi , vishwasghaat quotes in hindi


Betrayal Quotes in Hindi
बीच सफर में अकेला छोड़ जाते हैं,
ये रिश्ते विश्वासघात कर,
यूँही विश्वास तोड़ जातें है


हाथों की लकीरों के फरेब में मत आना, ज्योतिषों की दुकान पर मुक्कदर नहीं बिकते
Betrayal Quotes in Hindi
विश्र्वासघात हो जाये एक बार जिसके साथ
उसका विश्र्वास पर से विश्वास उठ जाता हे
जहा विश्वास होता हे वही विश्वासघात भी
हम उसे याद बहुत आएँगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा
Betrayal Shayari in Hindi
भरोसे की आड़ लेकर वो करीब आतें है,
और बिना आग लगाए वो जिन्दगी को जला जातें है
मेरे बाद वफ़ा का धोका और किसी से मत करना
गाली देगी दुनिया तुझ को सर मेरा झुक जाएगा


बीच सफर क्यों छोड़ चली गयी थी,
विश्वासघात कर मेरा दिल तोड़ चली गयी थी
धोखा दिया था जब तूने मुझे. जिंदगी से मैं नाराज था, सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं. मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था
अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ
दिल को समझाने में लंबा वक़्त लगता है,
पल भर में तोड़ जाते हैं लोग विश्वासघात कर
हर कदम हर पल हम आपके साथ है, भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं, जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों, लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं
ये भी इक धोका था नैरंग-ए-तिलिस्म-ए-अक़्ल का
अपनी हस्ती पर भी हस्ती का हुआ धोका मुझे


गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है, कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है
वहा विश्वास होता हे जहा आस होती हे
विश्वास होता हे वही तो विश्वासघात होता हे
वो लोग जहर से भी ज्यादा जहरीले होते हे
जो अपना घर विश्वासघात करके
छोड़ देते हे
हर-चंद एहतीबार में धोके भी हैं मगर
ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए
विश्वास में उसने धोखा कर विष मिलाया था,
हमारे भरोसे को तोड़ उसने हमें ठुकराया था


हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे , हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे , हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो , अपनी साँसे छोड़ देंगे
जिसने विश्वासघात किया गलत वो नहीं थे
गलत तो हम थे जिसपे विश्वास किया
तिरे वादो पे कहाँ तक मिरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए
दिल को इस बात पर ना ऐतबार होता है,
के वो बेवफा थी जिस पर इतना विश्वास था
जिसको भी चाहा हमने
उसने भी हमें ठुकरा दिया,
उसने विश्वासघात कर हमसे
गैरों का दामन थाम लिया
अक्सर ऐसा भी मोहब्बत में हुआ करता है
कि समझ-बूझ के खा जाता है धोका कोई


बीच रास्ते में छोड़ गयी हो,
रिश्ता हमसे तोड़ गयी हो,
विश्वासघात करके क्यों
मुझसे मुँह मोड़ गयी हो।
दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको
तुमने हमें धोखा दिया, मगर तुम्हे प्यार मिले। मुझसे भी ज़्यादा दीवाना, तुम्हे कोई यार मिले
समय गुज़रते-गुज़रते कुछ लोगो का प्यार कमज़ोर नहीं और गहरा हो रहा है
हमेशा याद रखना जिंदगी का एक असूल
पहचान सबसे रखना मगर
विश्वास सिर्फ खुद पे करना


जो बात दिल में थी उस से नहीं कही हम ने
वफ़ा के नाम से वो भी फ़रेब खा जाता
जो खास हो उसी पर विश्वास होता है,
तोड़ना मत, दिल में दर्द का एहसास होता है
वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले , पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया।
जिंदगी से में नाराज था
विश्वासघात किया था जब तूने मुझे
सोचा की दिल से तुजे निकाल दू
मगर कमब्खत दिल भी तेरे पास था
Betrayal status, Betrayal status in hindi, Betrayal shayari in hindi, Betrayal quotes in hindi , vishwasghaat quotes in hindi