30 Ignore Quotes In Hindi : उपेक्षा एक दर्दनाक शब्द है। यह और भी दर्दनाक होता है जब कोई करीबी हमें अनदेखा कर देता है। हम जीवन भर किसी के लिए खास नहीं हो सकते। आप यहां हैं, जिसका मतलब है कि आपके करीबी लोग आपकी उपेक्षा कर रहे हैं। यहां उद्धरणों को अनदेखा करने का सबसे अच्छा संग्रह है जो आपको अपना दर्द ठीक करने में मदद करेगा। ये उद्धरण आपको दूसरों से मिली उपेक्षा को भूलने में भी मदद करेंगे।
किसी की उपेक्षा करना बहुत आसान है। लेकिन जिसे आप नज़रअंदाज करते हैं उसके लिए बहुत दुख होता है। यह और भी दुखदायी होता है जब आपका प्रियजन ऐसा करता है। अगर कोई आपको नजर अंदाज कर दे तो दूर हो जाना ही बेहतर है। व्यक्ति को अपना रहने दो।
नज़रअंदाज़ किया जाना कभी मज़ेदार नहीं होता, चाहे आपको आपके सबसे अच्छे दोस्त, रिश्ते में रोमांटिक पार्टनर या आपके भाई-बहन द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा हो।
रिश्ते को सुलझाने के लिए अपने साथी, दोस्त या परिवार से बात करना और चर्चा करना सबसे अच्छा है। हालांकि, अगर उसके बाद भी चीजें काम नहीं करती हैं, तो बेहतर होगा कि आप आगे बढ़ जाएं।
ये इग्नोर कोट्स हिंदी में विशेष रूप से उन लोगों के लिए एकत्र किए गए हैं जो उपेक्षा को भूलना चाहते हैं। जब तक आप इन सभी यादों को याद रखेंगे तब तक आपको दर्द होता रहेगा। मुझे पता है कि बुरी यादों को भूलना बहुत आसान नहीं है, खासकर जब बात किसी के द्वारा उपेक्षित होने की हो। मेरा विश्वास करें कि ये उपेक्षित उद्धरण निश्चित रूप से इस मामले में आपकी मदद करेंगे।


Ignore Quotes In Hindi
जीवन का आधा वक्त अन्जान लोगों को मनाने या समझाने में चला जाता है और आधा अपनों को नजर अंदाज करने में चला जाता हैं


कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है
Block करना नहीं Ignore करना सीखो, वरना तुम्हारी कामयाबी कैसे देख पायेंगे वह लोग।
कभी उसको नजरअंदाज ना करों, जो आपकी बहुत प्रवाह करता हो… वरना किसी दिन आपको एहसास होगा कि पत्थर जमा करते-करते आपने हीरा गँवा दिया.


नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो
जब हम नजर नहीं आयेगे.
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिये, जिनकी नज़र में खटकते हैं आप ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिये।
मुहब्बत में अगर स्वार्थ हो तो कुछ समय बाद एक दुसरे को दोनों नजर अंदाज करने लगते हैं.
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.


जो आपको नज़रंदाज़ करे उसकी फिक्र मत करो, फिक्र उनकी करो जो आपके लिए दूसरों को नज़रंदाज़ करते हैं।
आप चाहते हो कि आप को कोई नजर अंदाज न करें तो मेहनत करो और नाम कमाओं.
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते..
आज उन्हें नज़रंदाज़ करने दीजिये, एक वक़्त ऐसा आएगा जब वो आपकी एक झलक देखने के लिए भी तरस जायेंगे।
कमबख्त इस दिल को उसी लड़की से प्यार होता हैं जो नजरअंदाज करती हैं.
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ही साथी पर लुटा देना अपना सब कुछ
क्यूं की पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती
नज़रअंदाज़ जो हमे किया करते थे,
उन्हें जब नज़रअंदाज़ हमने किया तो…
“मज़ा ही आ गया


अहंकार में आकर किसी को कभी नजरअंदाज मत करना, क्या पता कब वक्त उसके सामने तुम्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दे.
जिनका दिल बड़ा होता है वो किसी को नजरअंदाज नहीं किया करते हैं. वो दिल में कहीं न कहीं थोड़ी सी जगह बना ही लेते हैं.
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं ,
उसे तो मुझसे रूठना ही था ,
दिल मेरा शीशे सा साफ़,और
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था
कभी उसे नज़रंदाज़ ना करो जो तुम्हारी बोहोत परवाह करता हो, वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा कि पत्थर जमा करते करते तुमने हीरा गँवा दिया।


आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे।
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे।
बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा।
कि हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे।
जिन रिश्तों में आपकी मौजूदगी का कोई मतलब ना हो, वहां से मुस्कुरा कर चले जाना ही बेहतर होता है
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.


कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं
होता कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं पर
इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता.
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका
पहले प्यार से नजरे मिलाती है,
फिर बहाने से नजरअंदाज करती है,
इश्क़ में मासूम लड़कों को कुछ
इस तरह लड़कियाँ बर्बाद करती है.


बेशक कर लो नज़रअंदाज़ अभी…मुझे कोई शिकवा नहीं…
कल जब मेरी जरुरत पड़ेगी मैं तुम्हे मिलूँगा नहीं
छोटे दिल वाले अक्सर नजरअंदाज करते हैं,
Ignore Quotes In Hindi
बड़े दिल वाले तो सिर्फ प्यार करते हैं.
कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है


मुझे इग्नोर करने का शायद
तुम्हें तरीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन
अब तुम अपने नहीं लगते
उन्होंने हमें नज़रअंदाज़ किया…
Ignore Quotes In Hindi
हमने उनकी नज़रअंदाज़गी को नज़रअंदाज़ किया।