Every parent gets the most happiness in life when a small guest comes to the house, and he cries for the first time, then there is no place for the happiness of the parents, hardly they have got such happiness before, this They feed everyone something sweet in happiness, and also share their happiness with others.If there is a small guest in your house too, then you will definitely like this article of Cute Baby Quotes in Hindi, and you will double your happiness with this sher written by us, then read the article completely.
Cute Baby Quotes in Hindi
मां का प्यार, पिता का दुलार यही तो होता है एक बच्चे का संसार
चेहरे से क्यूट अंदर से कूल हूं मम्मा की लाडली पापा का गुरूर हूँ
एक बच्चा जीवन के हमें जगह को भर देता है… जिसकी कामी कभी महसुस ना हुई थी…
वो बेपरवाह पतंग जैसी उड़ी थी पर अब उसके चेहरों की मुस्कान तेरे होने से जुड़ी थी
पिता का सम्मान एक नन्ही सी जान परिवार की मुस्कान एक नन्ही सी जान ईश्वर का वरदान एक नन्ही सी जान
झुक कर तुजे किस करना बहोत अच्छा लगता है एक में निगरानी स्मार्ट बॉय और तू छोटी बेबी डोल
नन्ही सी परी हे तू मेरी शायद इसलिए तुजे देखने के बाद भी तुजे ही देखने की चाहत रहती है
ये जो तुम सोते हुए मस्कुरते हो ना सच बताऊ तो मम्मा की जान ले जाते हो
तेरी मुस्कान देख, एक रोता हुआ इंसान भी हस दे, एक दुश्मन भी, तेरा सबसे प्यारा दोस्त बन जाये
छोटासा प्यारा सा बच्चा है तू, लेकिन हिम्मत बहुत है तुझमे, चलते चलते गिर भी जाये, तो फिर से खड़े होकर, चलने का हौसला है तुझमें