अगर आप कुछ ढूंढ रहे हैं Fake Friends Quotes in Hindi तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपके साथ Fake Friends Quotes in Hindi के कुछ बेहतरीन संग्रह साझा करेंगे।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि इस दुनिया में दो तरह के दोस्त होते हैं, पहला वो जो हर परिस्थिति में आपकी मदद के लिए तैयार रहता है। और दूसरे मित्र जो आपको पक्की और सच्ची मित्रता का सुख देकर अँधेरे में रखते हैं, ऐसे मित्रों से सदैव सावधान रहना चाहिए।
हो सके तो ऐसे लोगों से दोस्ती खत्म कर लेनी चाहिए। इन फेक फ्रेंड्स कोट्स इन हिंदी, मतलबी दोस्त शायरी, फेक रिलेशनशिप स्टेटस, फेक पीपल कोट्स के जरिए आप अपने उन दोस्तों के साथ अपने अनुभव साझा कर सकते हैं, जो यह दिखाना चाहते हैं कि उनकी कीमत क्या है।
कई बार मतलबी दोस्त कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे मूड ऑफ हो जाता है लेकिन हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते क्योंकि वो भी हमारे दोस्त होते हैं।


Fake Friends Quotes In Hindi
“दिखावें की दुनिया से #दूर रहता हूँ,
इसीलिए आज-कल #अकेला रहता हु”


दोस्ती जरा देखभाल कर करिए
असल मे दोस्ती नही
लोग दोस्ती का नकाब पहने हुए होते है
“प्यार तो #दूर की बात हैं,
किसी का #साथ भी नहीं चाहिए अब”
दोस्ती तो बहुत गहरी थी
लेकिन जब हकीकत पता चली
पहला नाम दुशमनो की लिस्ट्
मेरे दोस्त का आया
“बड़ी #इज्जत देता हूँ, उन गद्दारों यारो को,
बहुत-कुछ जाना, है उनसे धोखे खा-खाकर”


जिंदगी मे किसी से दुश्मनी कर लेना
लेकिन एक दिखावे की दोस्ती न करना।
“मुस्कुराना तो Meri #शख्सियत का एक #हिस्सा है दोस्तों,
तुम Mujhe #खुश समझ कर #दुआओ में Bhool मत जाना”
जिंदगी दोस्तो के बिना अधूरी है
लेकिन दिखावे की दोस्ती करने वालो से तो
100 गुना बेहतर है
“बड़े Pyar से रखना, अपने #पीठ को यारों,
क्योकि #शाबासी हो या #खंजर,
दोनों के निशान #पीठ पर ही मिलते हैं”
“कौन #सही दोस्त है, और कौन #गलत दोस्त है,
ये तो #जरुरत पड़ने पर ही पता चलता है”


कभी औकात तो कभी किसी की जात देखता हैं
आज कल दोस्त बनने से पहले दोस्त यही देखता हैं
“अपने काम, कर्म, कथन और,
अपने मित्र के प्रति सदैव सच्चे रहिये”
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.
आज भी नहीं भुला पाई वो यारी,
पर शायद उनकों हमारी दोस्ती क्या हम भी
याद नहीं है।


वक्त-वक्त की बात है,
वर्ना हम भी कभी खास थे,
चले गए कुछ लोग जिंदगी से,
जो कहते थे देखना हम हमेशा तेरे साथ है
Fake Friends Quotes In Hindi
कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों
को बेनकाब करने की,वक़्त आने पर
वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे।
सुनो में कल भी यहीं था,
आज भी हूँ,
कल भी रहूँगा,
सिर्फ दिखाई नहीं दूंगा।
“तुम्हें
जब दुःख के बादल जिंदगी में
आये तो पता चला की कौन दोस्त
सच्चा हैं और कौन दोस्त मतलबी।
इतिहास को आज़माइश पर रखा था हमने,
कर्ण सी दोस्ती तो निभाई, मगर इस दफा भी
दुर्योधन ही मिले,
देखि यारों की यारी और दुनिया की दुनिया
दारी सब अपना अपना देख लेते है
वक़्त आने पे साथ छोड़ देते है !!


मेरी दोस्ती भी बड़ी अजीब है साथियों
मेरी दोस्ती भी.. बड़ी अजीब है साथियों
साथ दोगे तो friends forever
फितरत बदलोगे. तो
जो मुसीबत में काम आए वो फ्रेंड और जो
मुसीबत में फसाये वो बेस्ट फ्रेंड
दोस्ती पर से भी भरोसा उठ गया मेरा,
जब किसी दोस्त ने पहचानने से इंकार किया
अगर आज तुम मुझे याद ना करो,
इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है।
मगर कल मैं तुम्हें पहचान न पाऊं,
इसमें मेरी कोई गलती नहीं है
मासूम होते हैं कितने
दोस्ती के रिश्ते से अंजान होते हैं।
खुद गद्दारी करके,
दोस्त के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं


तुम प्यार की बात करते हो
मैंने यार बदलते देखे है
मतलब पड़ने पर इनके
किरदार बदलते देखे है
बहुत प्यार दिखाया मैंने,
खुद को गिराया बेकार में,
तब तु नहीं समझी,
अब में नहीं समझुगीं
दोस्ती गई बाढ़ में
पसंद नहीं आता मुझे ये तेरा दिखावा
यार कभी तो real बनो
रिश्ते अब #block# वाले
लिस्ट में चिखते है….
Social media का ज़माना है
साहब,
यहां #dosti# वाले मुखौटे
सरे आम बिकते है……
बदल दूंगी मैं खुद को ना आउंगी तेरे करीब,
साथ रहकर ही दोस्ती में तूने जहर दे दी अजीब…