Life Partner Quotes in Hindi : When you love someone, you want to show them as many ways as possible. However, sometimes simply saying “I love you” isn’t enough. After all, how could three small words—which you already tell your partner on a regular basis—capture the depth and meaning of your true feelings for them?
Whatever your exact relationship status is, your soulmate makes you feel all warm and fuzzy inside, and you want them to know it. That is why finding new ways to show how much you care, such as sending them adorable romantic quotes about your feelings for them, can be so meaningful.
Here are some Life Partner Quotes in Hindi


Life Partner Quotes in Hindi
दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर
चाहोगे वही तोड़ कर जाएगा


बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं
किसकी नजर लगी ,आज कल
नजर नहीं आती
अधूरे आशिक के बाद ही
लोग पुरे शायर बनते है
कि देखो ख़ूबसूरत लग रही है ना ये पहले से..
हाँ इस तस्वीर की मैंने ही कल ज़ुल्फ़ें सँवारी थी..
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है


वक्त बहुत कुछ छीन लेती है
खैर मैं तो किसी का आशिक था
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है
आप सिर्फ़ मेरी हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो,
आपने हर गम में मुझको निखारा है,
आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूं लगा
हजारों मुश्किलों के बावजूद ये जीवन कितना प्यारा है.
जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं,
Best Life Partner Quotes in Hindi
जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता.
शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं….


तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लू…
तुम नजर इधर करो तो मैं तुमसे मोहब्बत कर लूं….
थी मैं एक बेनाम सितारा,
मेरी असल पहचान हो तुम,
खुदा ने जो उसकी इबादत पर मुझे दी,
मेरी मन्नत का ईनाम हो तुम,
अपने हर जनम में जिसे पाना चाहूँ,
वो अनमोल उपहार हो तुम,
भर दो ये सुनी माँग मेरी,
मेरा सारा संसार हो तुम.
जिस प्यार को मैं तरसी आज-तक, वो एक पल में मिल गया
हँसते हुए चेहरों को ग़मों से आजाद ना समझो,
मुस्कुराहट की पनाहों में हजारों दर्द होते हैं
परख सको तो मोहब्बत का इक मिज़ाज हैं हम…
कल इस तरह नहीं मिल पाएँगे जो आज हैं हम


Life Partner Quotes in Hindi
वफ़ा चाहते हो तो पहले वफ़ादार बनो,
जीवन भर का साथ चाहते हो तो
जिसकी उसे जरूरत हो वो किरदार बनो.
तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी, कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी
गहने, कंगन, झुमके, के बिना भी में तुम्हें सजा सकता हूं
मैं शायर हूं, अपने लफ्जों से ही दुल्हन बना सकता हूं.
तेरे यादों की एहसास जब मेरे दिल को छूती है,
तब मेरे जिन्दगी की हर आरजू पूरी होती हैं.
“मेरी एक बात ध्यान रखना हम दुनिया भूला सकते है मगर तुम्हें नहीं, क्युकि तुम मेरी जीवन साथी हो


लिखवा के आ गया हूँ मै थाने में ये रिपोर्ट ,
मुझको तुम्हारी याद से खतरा है जान का
पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा
हम विचारों के खूबसूरत लड़के
खूबसूरत लड़कियों पे दिल हार जाते हैं
येह अजब रस्म है , बिल्कुल ना समझ आयी हमें ,
प्यार भी हम करें , और दिल भी हमारा टुटे


जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा
प्यार का तौफा हर किसी को नहीं मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग़ में नहीं खिलता,
इस फूल को कभी टूटने मत देना,
क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता.
जिंदगी कैद सी हो गयी, आज़ाद होना चाहती हूँ, तू नसीब से मिला है, तेरे साथ रहना चाहती हूँ
वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने
वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया
इन धड़कनों में तुम्हें बसा लूँ,
इन आँखों में तुम्हें सजा लूँ,
मेर दिल की आरजू हो तुम,
इन साँसों में तुम्हें छुपा लूँ.
मेरे दिल की तिजोरी मे वो फिर बेताबी ले आया
Life Partner Quotes in Hindi
बड़े ताले कसे थे पर कमबख्त चाबी ले आया